RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

RRB Group D Result Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 17 अगस्त 2022 से 12 अक्टूबर तक पाँच चरणों में ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों द्वारा अब परीक्षा का परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर के इसी माह में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का इंतज़ार-

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को बता दें कि आरआरबी की तरफ से परीक्षा का परिणाम पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसे घोषित करने के लिए अब रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है जैसे ही रेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाती है तो परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जारी हो जाएगा। जनवरी 2023 में इसका फिजिकल टेस्ट आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है।

बतादें कि आरआरबी ग्रुप ड़ी परीक्षा का रिज़ल्ट बोर्ड की सभी रीज़नल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, अभ्यर्थी को अपने सम्बंधित बोर्ड की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखना चाहिए। वेबसाइट की लिंक नीचे शेअर की गई है।

  • चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
  • मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
  • पटना (www.rrbpatna.gov.in)
  • रांची (www.rrbranchi.gov.in)
  • आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
  • आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
  • कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
  • मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
  • मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
  • सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
  • अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
  • अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
  • इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
  • बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
  • भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
  • भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
  • बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
  • चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
  • गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
  • सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
  • तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप डी के कुल 1.37 लाख विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए थे। बता दे यह परीक्षा 12 अक्टूबर को 5 चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न की गई थी, इसके बाद परीक्षा की अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगने के लिए 14 से 15 अक्टूबर को ही परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी कर दी थी। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट सभी जॉन में अलग-अलग तारीखों के अनुसार जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Physical Tips: इसी हफ्ते के अंदर घोषित होगा ग्रुप डी का रिजल्ट, फिज़िकल मे उत्तीर्ण होने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *