SSC CHSL Exam 2020: आज से शुरू हो रहीं सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाएं, ऐसे पाएं एडमिट कार्ड

 SSC CHSL Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग की स्थगित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 परीक्षाएं आज (04-08-2021), दिन बुधवार से शुरू हो रही हैं। एसएससी सीएचएसएल की ये परीक्षाएं 12 अगस्त 2021 तक चलेंगी। एसएससी के अनुसार, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध हैं। परीक्षा की डेट से तीन दिन पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।


यह परीक्षा 12 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से होनी थी। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने 12 से 19 अप्रैल 2021 तक परीक्षा आयोजित करने के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 20 से 26 अप्रैल तक का पेपर स्थगित कर दिया था। मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 12 से 19 अप्रैल तक जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, उन्हें दोबारा अवसर नहीं मिलेगा चाहें वो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों या नहीं। 

मध्य क्षेत्र में इस परीक्षा के लिए कुल 911255 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 379663 अभ्यर्थियों का पेपर 12 से 19 अप्रैल तक हो चुका है। अब करीब 6 लाख अभ्यर्थी 04 से 12 अगस्त तक होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

एसएससी मध्य क्षेत्र (ssc-cr) में अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्रों की संख्या-

शहर अभ्यर्थियों की संख्या-केंद्र

आगरा 37802---07

अलीगढ़ 7385---01

आरा 3985---01

बरेली 16801---01

भागलपुर 9660---01

दरभंगा 8437---02

गोरखपुर 18797---02

झांसी 11987---03

कानपुर 56553---07

लखनऊ 54077---10

मेरठ 23478---02

मुरादाबाद 5909---01

मुजफ्फरनगर 9530---02

मुजफ्फरपुर 29673---04

पटना 146190---21

प्रयागराज 38877---08

पूर्णिया 9660---01

वाराणसी 42791---09

👉सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।👇

 Click To Download Android Naukri Indicator App

👉हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये।👇

Click To Join Naukri Indicator Telegram Channel




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !